Internet Ke Bare Me 12 Amazing Facts In Hindi

इंटरनेट यह शब्द हम रोज़ सुनते हैं, रोज़ हम कई घंटे इंटरनेट पर बिताते है, और यह शब्द हमारी दिनचर्या का एक हिस्सा सा बन गया है, क्या आप बिना इंटरनेट के अपने जीवन की कल्पना कर सकते है,शायद अब अगर आप 1 दिन भी इंटरनेट से दूर हो जाये, तो बेचैनी सी हो जाती है, लेकिन क्या आप इंटरनेट से जुड़े कुछ amazing facts जानते हैं, अगर नही जानते तो आज के इस पोस्ट में , मैं आपको इंटरनेट से जुडी कुछ अनसुने फैक्ट्स बताने जा रहा हु, जिसे पढ़कर आपको जरूर आनंद आएगा।
Amazing Facts About Internet In Hindi
1. विश्वभर में लगभग 3.2 बिलियन लोग इंटरनेट का उपयोग करते है, जिसमे 1.7 बिलियन एशियाई लोग है। एक अनुमान के अनुसार अगर 1 दिन के लिए इंटरनेट ठप्प हो जाए, तो अगले दिन इस पर लगभग 200 मिलियन ईमेल्स और 2 बिलियन गूगल सर्च का बोझ होगा, अगर सभी सर्विसेज को रोक दिया गया तो यह बोझ कई गुना बढ़ सकता है।2. आपको जानकर हैरानी होगी की हर रोज़ हैकर्स 30 हज़ार वेबसाइट हैक करते है, उनके पास ऐसा सॉफ्टवेयर होता है,जिससे सभी कमजोर सिक्यूरिटी वाले सॉफ्टवेयर को लिस्ट वो तैयार करते हैं, और अपने फायदे अनुसार उनको हैक करते हैं, अगर आप एक किसी ब्लॉग/ वेबसाइट के मालिक हैं, तो आपको सचेत होने की जरुरत है।
3. इंटरनेट पर हर मिनट लगभग 204 मिलियन ईमेल भेजे जाते है, जिसमे लगभग 70 % ईमेल स्पैम होते हैं। विज्ञानं की भाषा में एक ईमेल बनाने के लिए आपको 2 बिलियन इलेक्ट्रान की जरुरत होगी।
4. इंटरनेट पर ज्यादातर ट्रैफिक Bots और Malware द्वारा आते हैं, एक रिपोर्ट के अनुसार 61.5 % ट्रैफिक इंटरनेट बोट्स द्वारा आते हैं, यानि अगर आप कभी भी किसी साईट की ट्रैफिक देखते हैं, तो उनमे ज्यादातर मनुष्य नही होते हैं।
6. कही आप इंटरनेट से बिमार तो नही हो रहे, क्योंकि चीन की एक रिपोर्ट के अनुसार 200 मिलियन इंटरनेट यूज़र्स ने अपना Self Control खो दिया है। चीन ने तो कई लोगो के लिए treatment camps भी खोल दिए हैं।
7. इंटरनेट पर मौजूद PSY का “Gangnam Style” सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो है, इसे यूट्यूब पर अब तक 250 करोड़ बार देखा गया है। आप कल्पना कर सकते हैं, यह भारत और चीन की आबादी से भी ज्यादा है।
8. ट्विटर पर पहला ट्वीट 21 मार्च को जैक डोर्से ने किया और यूट्यूब पर पहला वीडियो “Meet At Zoo” नाम से अपलोड किया गया, इस वीडियो को जावेद करीम नामक शख्स ने 23 मार्च 2005 को अपलोड किया।
9. अगर आप amazon के Logo को ध्यान से देखें, तो यह दर्शाता है की आप A से Z तक कुछ भी खरीद सकते हैं, नीचे amazon logo देखें।


11. इंटरनेट पर पहला डोमेन जो रजिस्टर हुआ था ,वो है symbolics.com
12. सबसे तेज़ जीमेल लोगिन करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड एक व्यक्ति ने 1.16 सेकंड में बनाया था।
To Friends Kaisa Laga Aapko Hamara Yah Amazing Facts About Internet In Hindi Wala Article, Hopefully Aapko Kuch Naya Sikhne Ko Mila Hoga, Agar Es Article Ko Padhne Me Aapko Maza Aaya To Plz Ese Apne Friends Ke Sath Share Karna Na Bhule.
No comments:
Post a Comment
Welcome